माँ शारदा के दर्शन करने मैहर पहुंची कृष्णा गौर, बोलीं-महाकाल लोक की तरह होगा शारदा लोक का निर्माण - महाकाल लोक
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 4, 2024, 2:15 PM IST
मैहर। मध्यप्रदेश सरकार की राज्यमंत्री कृष्णा गौर बुधवार रात को एक दिवसीय प्रवास पर मैहर पहुंची. गुरुवार सुबह मैहर के त्रिकुट पर्वत पर विराजमान माँ शारदा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और देश की खुशहाली की कामना की. बता दें कि राज्यमंत्री कृष्णा गौर माँ शारदा के प्रति काफी आस्था रखती हैं. चुनाव के पहले भी वो माँ शारदा के दरबार में अपनी मन्नत को लेकर पहुंची थीं और जीत मिलने के बाद आज माँ का आशीर्वाद लिया. दरअसल बुधवार को जबलपुर में आयोजित कैबिनेट बैठक के बाद कृष्णा गौर मैहर पहुंची थीं, जहा पर रात्रि विश्राम करते हुए गुरुवार सुबह माँ शारदा मंदिर पहुंची. राज्यमंत्री कृष्णा गौर के मैहर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह उनका स्वागत भी किया गया. मीडिया से बात करते हुए कृष्णा गौर ने कहा कि ''आज जो कुछ मिला वह माता के आशीर्वाद से मिला. मैहर नया जिला बना है इसीलिए जनता की इच्छाओं को ध्यान में रखकर महाकाल लोक की तर्ज पर शारदा धाम लोक का विकास होगा.''