Satna Pipeline Leakage: लापरवाही से फूटी जलावर्धन की मेन पाइप लाइन, 25-30 फीट ऊंचाई तक उठा पानी का फव्वारा, देखें VIDEO - 30 फीट ऊंचाई तक उठा पानी का फव्वारा
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 28, 2023, 11:19 AM IST
सतना। शहर के रीवा रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने पुलिया निर्माण के दौरान जलावर्धन की मेन लाइन टूटी गई, जिससे हजारों लीटर पानी बह चुका है. पुलिया निमार्ण कार्य करने वाले संविदाकार मौके पर जेसीबी मशीन छोड़कर भाग गए, इस घटना की वजह से पूरे शहर में पानी सप्लाई का बड़ा जल संकट पैदा हो सकता है. कई हजारों लीटर पानी बह गया है, लेकिन घंटो तक कोई भी प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंचा. निगम प्रशासन को सूचना भी दी गई, लेकिन कई घंटो तक किसी का कोई अता पता नहीं. बड़ी बात यह है जब संविदाकार पुलिया निर्माण कार्य कर रहा था, तब भी नगर निगम का कोई भी प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं मौजूद था. यही वजह की जेसीबी मशीन से लापरवाही पूर्वक निर्माण कार्य करने से पूरे शहर भर को पानी की सप्लाई देने वाली जलावर्धन की मेन लाइन टूट गई. फिलहाल पाइप लाइन से करीब 25 से 30 फिट ऊपर की ओर पानी अपनी तेज रफ्तार से बह रहा है.