बिरसा मुंडा जयंती पर मुआवजे की मांग,सतना में हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़े किसान [VIDEO]
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। मध्यप्रदेश सतना जिले के उचेहरा तहसील के अतरवेदिया गांव में मुआवजे की मांग को लेकर आधा दर्जन किसान टॉवर पर चढ़ गए. ये किसान (Satna Kisan Protest) पिछले कई वर्षों से मुआवजे की मांग पर अड़े हैं, किसानों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय ने मुआवजे की दर भी निर्धारित की इसके बावजूद समस्या का निदान आज तक नही हो पाया है. जिससे परेशान किसान पावर ग्रिड से मुआवजे की मांग को लेकर फिर से टॉवर पर चढ़ कर धरना दे रहे हैं, आधा दर्जन किसान चालू हाईटेंशन लाइन के टॉवर में खाट लगाकर अपनी जान जोखिम में डालते हुए वहां बैठे हुए हैं. विश्व आदिवासी दिवस पर किसानों का प्रदर्शन पूर्व नियोजित था और मांगे पूरी होने तक प्रदर्शन अनिश्चित कालीन तक चलने की बात किसानों ने कही है. प्रदर्शन को लेकर ऊंचेहरा एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने बताया कि स्थानीय नेता इनको टॉवर पर चढ़ने के लिए उकसा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST