नहीं पहुंची फॉरच्यूनर तो ट्रैक्टर चलाते हुए बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। जिले के चाकघाट के एक शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दूल्हा खुद ट्रैक्टर चलाते हुए बरात लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार को रात राहुल केसरवानी का विवाह संपन्न होना था. लड़की वाले मिर्जापुर से चाकघाट के बघेड़ी गांव आए हुए थे. बरात दूल्हे के घर से निकलकर स्थानीय गेस्ट हाउस में जानी थी. बताया जा रहा है कि जिस लक्जरी कार फॉरच्यूनर में दूल्हे को सवार होना था वह कार किसी कारण नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद पड़ोस की ट्रैक्टर एजेंसी से भाड़े में एक नया ट्रैक्टर लिया गया. इसके बाद उसी ट्रैक्टर को चलाते हुए दूल्हा खुद बारात लेकर ब्याह रचाने बारात घर पहुंच गया.