रतलाम के जावरा में मटका कुल्फी दुकान में गैस सिलेंडर फटा, 3 घायल - एमपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। जावरा में सोमवार सुबह गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में 3 लोग घायल हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल को इलाज के लिए रतलाम जिला अस्पताल लाया गया है. पूरा वाकया जावरा के हुसैन टेकरी क्षेत्र का है. इस विस्फोट से मकान की दीवार तक ढह गई और काफी हद तक मकान को भी नुकसान पहुंचा है. यह मटका कुल्फी सेंटर किराए के मकान में पवन धाकड़ नाम का शख्स चला रहा था. हालांकि, सिलेंडर ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं लग पाया है. घटना की सूचना पर रतलाम से फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और जावरा औद्योगिक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है. थाना औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया ने बताया कि," सोमवार सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच सिलेंडर विस्फोट हुआ है. हमने फौरन रतलाम एफएसएल टीम को बुलाया था. घटना की जांच की गई है. इस में नाबालिग बच्चा भी घायल हुआ है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सिलेंडर ब्लास्ट के कारणों की जांच की जा रही है."