Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन पर 12 साल के मुस्लिम भाई का संदेश, महंगा तोहफा नहीं, बल्कि भावनाएं और प्यार अनमोल होना चाहिए - not expensive gifts but emotions and love
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 30, 2023, 10:04 PM IST
बुरहानपुर। जिले के सैफी नगर में रहने वाले मुस्लिम परिवार के 12 साल के बालक और 4 साल की बालिका ने अपने अंदाज में रक्षा बंधन का त्योहार मनाकर गंगा-जमुनी-तहजीब की मिसाल पेश की है. दरअसल, 12 साल के मोहम्मद मिजाब ने इस रक्षा बंधन पर अपनी 4 साल की बहन शायजा को खुद अपने हाथों से तोहफा बनाकर भेंट किया है. इससे समाज में फिजूल खर्ची कम करने का एक सुंदर संदेश दिया है. बालक ने अपने हाथ से बहन के लिए भावनाओं से भरा पत्र लिखा है, इसमें उसने ये संदेश दिया कि "तोहफा महंगा नहीं, बल्कि भाई-बहन के बीच की भावनाएं और प्यार अनमोल होना चाहिए. भाई मिजाब ने बताया कि रक्षा बंधन से पहले मेरी बहन तुतलाती जुबान में मुझसे बार-बार पूछने लगी कि भैया रक्षा बंधन पर मुझे आप क्या गिफ्ट दोगे, बहन की इस बात पर मैंने तय किया मैं खुद अपने हाथों से उसके लिए गिफ्ट तैयार करूंगा. रक्षा बंधन से एक दिन पहले मैंने एक कागज पर अपनी बहन के लिए अपनी भावनाएं लिखी और रक्षा बंधन पर उसे ये गिफ्ट दिया है."