शाजापुर में पार्षद के लोगों को झूला झुलाने से किया मना, ऑपरेटर को दी जान से मारने की धमकी - ऑपरेटर को दी जान से मारने की धमकी
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शाजापुर में राज राजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में चल रहे मेले में भाजपा पार्षदों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. भाजपा पार्षद एवं उनके परिवार के लोग मेले में रोजाना मुफ्त में झूले का आनंद ले रहे हैं. एक झूला संचालक ने फ्री में झूला-झुलाने से मना कर दिया तो पार्षदों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी. शाजापुर झूला संचालक ने बताया कि "भाजपा पार्षद प्रतिनिधि चिनेश जैन आज फिर बहुत से लोगों को झूला-झुलाने के लिए लेकर आये. इस पर उन्हें बताया गया कि पार्षद के लोगों को फ्री में सेवा दे चुके हैं. अब इतने लोगों को नहीं झुला सकते, इसी बात से नाराज होकर वे गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत के लिए आवेदन दिया है. पुलिस जांच कर रही है."