शिवपुरी : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को चारों खाने चित कर दिया है. आप के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल तक चुनाव हार गए. इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आम आदमी पार्टी के साथ ही केजरीवाल को निशाने पर लिया. सिंधिया ने कहा "दिल्ली से आप-दा की विदाई हो गई है. इसके साथ ही शराब घोटाला और शीशमहल भी चरमरा कर गिर गया."
दिल्ली की जनता ने आईना दिखाया, आप पसंद नहीं
सिंधिया ने कहा "शीशमहल और शराब माफिया का दिल्ली में कोई काम नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और उनकी गारंटी पर लोगों को भरोसा है." उन्होंने बगैर नाम लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लिए कहा "ये लोग अब दिल्ली में रहने के लिए नहीं बल्कि जाने के लिए हैं. क्योंकि दिल्ली की जनता ने इन्हें आईना दिखाकर कहा है कि आप अब जाइए. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हर कार्यकर्ता की जीत है और सही मायने में दिल्ली को गुमराह करने वाले लोग बेनकाब हुए हैं."
विधानसभा क्षेत्र में जनसुनवाई करेंगे सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. वह पहली बार विधानसभा क्षेत्र में जनसुनवाई करेंगे ओर कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए और इस दौरान उन्होंने पोलो ग्राउंड में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में भाग लिया. उन्होंने विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि यह सांसद खेल महोत्सव लगातार जारी रहेगा.
- 94% गिरा मोबाइल कॉल और डेटा रेट, हर गांव में लगेगा सेल फोन टावर, सिंधिया का ऐलान
- महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, डाक संग्रहालय पर कही ये बात
शिवपुरी में हर वर्ष होगा सांसद खेल महोत्सव
सिंधिया ने कहा "प्रतिवर्ष यह खेल महोत्सव होगा. इससे हमारे युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया गया है. जहां वह अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं." सिंधिया ने कहा कि खेल महोत्सव युवाओं को एक पहचान दिला रहा है. शिवपुरी में उच्च स्तर की खेल सुविधाएं खिलाड़ियों को प्रदान की गई हैं. सिंधिया ने स्वयं सीतोलिया भी खेला. कार्यक्रम के अंत में विभिन्न खेलों में विजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान की गई.