जीवन को जल की तलाश: रायसेन में पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान, 2 किमी चलने को मजबूर - रायसेन लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18538394-thumbnail-16x9-water.jpg)
रायसेन। गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की समस्या बिकराल रूप धारण करती जा रही है, जहां कई गांव सूखा की चपेट में है और पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो वहीं साची ब्लॉक के ग्राम पंचायत भुसीमेटा के ग्राम भरदा चंदौरा के टोला पर निवास करने वाले 20 से 25 परिवार को दो किलोमीटर दूर से पानी-पानी लोने को मजबूर हैं. ऐसा नहीं है कि गांव के सरपंच या सचिव को पानी की समस्या की जानकारी नहीं है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं. गांव के जल स्त्रोत सूख चुके हैं, नल में पानी नहीं आ रहा है और जल जीवन मिशन योजना का कुछ अता-पता नहीं है, ऐसे में गांव की महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर कलेक्टर को आवेदन दिया. इसके बाद कलेक्टर अरविंद दुबे ने तत्काल संज्ञान लेकर पीएचई विभाग को एक नल लगाने के मौखिक आदेश दिए. फिलहाल देखना होगा पीएचई विभाग कलेक्टर के आदेश की पूर्ति कब तक करता है.