Raisen News: आदिवासी नाबालिग की गोली लगने से मौत के बाद हड़कंप, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी - पिता ने लगाया हत्या का आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
सिलवानी (रायसेन)। रायसेन जिले के थाना बम्होरी के ग्राम पड़रिया खुर्द में शुक्रवार रात्रि रोहित पिता गिरवर ठाकुर उम्र 13 वर्ष निवासी करतोली को पेट में एयरगन के छर्रे लगने से मौत हो गई. मृतक के पिता गिरवर ठाकुर ने बताया कि जसवंत धाकड़ के खेत पर मजदूरी करते हैं. वहीं मकान में रहते हैं. वहीं खेत पर ट्रैक्टर चालक आशीष धाकड़ एवं भैंस की देखभाल करने वाला छोटू उर्फ कृष्ण पाल यादव रोहित के साथ ऊपर वाले कमरे में थे. अचानक हल्ला सुनकर ऊपर कमरे में गया. वहीं लड़के रोहित को पेट में खून निकलते देखा, जिसे तत्काल बरेली इलाज हेतु ले गए. जिसकी रास्ते में मौत हो गई. संदेहियो को पूछताछ हेतु थाना बुलाया गया है, एफएसएल टीम, एसडीओपी सिलवानी राजेश तिवारी, टीआई माया सिंह विवेचना में लगे हुए हैं. मृतक के पिता का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने गोली मारी है. एसडीओपी राजेश तिवारी का कहना है कि सभी बिंदुओं पर पुलिस बारीकी से विवेचना कर रही है.