ग्वालियर: दहेज वह कुप्रथा है, जिसने ना जाने कितने घर बर्बाद कर दिए, ना जाने कितनी ही महिलाओं के जीवन से खेल गया, लेकिन आज भी दहेज प्रताड़ना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. इसी क्रम में शुक्रवार को ग्वालियर में एक महिला को अपनों ने दहेज के नाम पर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया. गंभीर हालत में महिला ने ससुरालियों पर आरोप लगाया है.
दहेज और पुश्तैनी जमीन के पीछे महिला को लगाई आग
पूरा मामला दहेज और पति की पुश्तैनी जमीन में हिस्से को लेकर है. महाराजपुरा थाना क्षेत्र के फूलपुरा गांव की रहने वाली महिला को गंभीर रूप से जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला 90 फीसदी झुलस चुकी थी. अस्पताल में जब पुलिस आई तो उसने आपबीती बताते हुए कहा कि "ससुराल वालों ने उसे दहेज और पुश्तैनी जमीन के लिए जलाकर मारने का प्रयास किया." पीड़िता ने 12 लोगों के नाम भी पुलिस को बताए हैं.
अकेला पाकर आरोपियों ने घटना को दिया अंजाम
दर्द और जिंदगी से जूझ रही महिला ने बताया, "उसकी शादी 11 साल पहले लोकेंद्र सिंह गुर्जर के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराली उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते आए थे. साथ ही ससुराल की पुश्तैनी जमीन में भी पति को हिस्सा ना देने को लेकर अक्सर विवाद करते थे. जब उसका पति लोकेंद्र किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था और वह घर में अकेली थी.
इसी बीच अचानक सास, ससुर, तीन जेठ और उनकी पत्नियां, देवर और देवरानी ने मिलकर उसे पकड़ लिया. पहले तो दहेज और फिर जमीन की बात को लेकर बेरहमी से मारपीट करने लगे. उसने जब चीख कर मदद मांगने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया."
आरोपियों ने डीजल डालकर लगा दी आग
पीड़िता ने बताया कि "उसके ससुराल वाले यहीं नहीं रुके बाहर से डीजल लाकर उसके ऊपर डाल दिया और आग लगाकर भाग गए. मैं जलन और दर्द से कराहती रही. चीखे सुन कुछ गांव वाले अंदर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया." सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.
- दरोगा जी करना चाहते थे SUV की सवारी, बीजेपी MLA की बहन से दहेज में मांगी कार, दर्ज हो गई
- पुलिस आरक्षक को महंगा पड़ा दहेज मांगना, नौकरी से धोना पड़ा हाथ, जानिए क्या रही वजह
12 लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़िता के बयान के आधार पर महाराजपुरा थाना पुलिस ने ससुराल पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस नामजद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं गंभीर रूप से झुलसी महिला जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.