Raisen News: CRPF जवान का हृदयगति रुकने से निधन, सिलवानी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - सीआरपीएफ जवान का हृदयगति रुकने से निधन
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। वन विभाग के डिप्टी रेंजर गोवर्धन जाटव के बेटे बृजेंद्र जाटव का हृदयगति रुकने से निधन हो गया. वह CRPF में पदस्थ थे. उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार को सुबह 10 बजे उनके निजी निवास सिलवानी नगर से इंदिरा आवास कॉलोनी के शमशान घाट तक निकाली गई, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस प्रशासन ने उन्हें पुप्ष चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बता दें सीआरपीएफ में पदस्थ बृजेंद्र जाटव को भोपाल में हार्टअटैक आया था. CRPF जवान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, सिलवानी नगर में शोक की लहर दौड़ गई. प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.