रायसेन में तेज बारिश से मकान की दीवार गिरी, बाल-बाल बचे घर के लोग - रायसेन में तेज बारिश से मकान की दीवार गिरी
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। शहर के बेगमगंज नगर के वार्ड क्रमांक 18 श्याम नगर में तेज बारिश आंधी तूफान के चलते एक मकान की दीवार गिरने से पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. मकान मालिक अमर सिंह यादव ने बताया कि "बेमौसम हुई बारिश में मकान की दीवार गीली हो गई थी, हवा के झोंके से दीवार गिर कर धराशायी हो गई, जिसमें लगभग 50 से 60 हजार का नुकसान हुआ है. मकान की दीवार गिरने से घर के खाने पीने का राशन एवं अन्य सामग्री ईंटों के मलवा में दब गई है, इसके बाद पड़ोसियों की मदद से दीवार के मलवे को हटाया गया. फिलहाल राहत की बात है कि जब मकान की दीवार गिरी तो उस समय परिवार के बच्चे एवं अन्य सदस्य मकान के दूसरी तरफ थे, नहीं तो बच्चे एवं परिवार के सदस्य घायल हो सकते थे. पीड़ित प्रधानमंत्री आवास के लिए विगत वर्षों से आवेदन कर रहे हैं, लेकिन इस बार नगर पालिका की सूची में नाम देखने को मिल रहा है.