मध्यप्रदेश में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, दतिया में नरोत्तम मिश्रा ने नौनिहालों को दवा पिलाई - narottam mishra inaugurate pulse polio campaign
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18616570-thumbnail-16x9-datia.jpg)
दतिया। पोलियो जैसी भयानक बीमारी से पूरा विश्व वर्षों से संघर्ष कर रहा है. भारतवर्ष में भी हजारों की संख्या में लोग इस महा बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे में रविवार से मध्य प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई है. यह अभियान 28 मई से 30 मई तक चलाया जाएगा. इसके तहत दतिया में मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नौनिहालों को 2 बूंद जिंदगी की पोलियो दवा पिलाई. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी भेंट किया. दतिया में करीब 1 लाख 17 हजार बच्चों को पोलिया की दवा पिलाई गई. इस अभियान के तहत जन्म से लेकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और तमाम नर्सिंग स्टाफ गांव-गांव, गली-गली जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. इस दौरान गृहमंत्री मिश्रा ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि "वे अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं."