Pravin Togadia: जनसंख्या नियंत्रण कानून बना तो PM,CM और DM सब हिंदू ही होंगे - जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में गुरुवार रात पहुंचे राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इसके बाद तोगड़िया ने लोगों को संबोधित किया. तोगड़िया ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये कानून लागू होने पर सारे सीएम व डीएम हिंदू बनाए जायेंगे. उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमानों की संख्या बढ़ने नही दी जाएगी. कानून बनने के बाद दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले मुसलमान को सरकारी स्कूल नहीं, सरकारी अन्न नहीं, सरकारी हॉस्पिटल में सेवा नहीं, बैंक से लोन नहीं, सरकारी नौकरी नहीं. इसके बाद भी अगर वह बच्चा पैदा करते हैं तो दस साल के लिए जेल में डाल देंगे. तोगड़िया ने कहा कि हम सरकार पर हिंदुओ का कंट्रोल कराएंगे. उन्होंने कहा कि वह पहले जब ऐसा कहते थे तो गुजरात में तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह बाघेला अड़ंगा डालते थे. लेकिन बाद में उन्हें बीजेपी से भागना पड़ा.