Panna News: कुएं में गिरा भालू, ग्रामीणों ने देसी तरीके से किया रेस्क्यू, देखें वीडियो - पन्ना टाइगर रिजर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले बगौहां गांव में वन विभाग की चौकी के पीछे एक खेत में बने कुएं में भालू गिर गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी. वनकर्मियों ने इस घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. भालू को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे और भालू को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया. पहले तो वनकर्मियों और ग्रामीणों ने कुएं में रस्सी और लकड़ी के सहारे भालू को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने देसी तरीका अपनाते हुए एक खाट को 4 रस्सियों से बांधकर कुएं में उतारा. भालू खाट पर चढ़कर बैठ गया. जिसके बाद उसे सफलतापूर्वक कुएं से बाहर निकाल लिया गया.