फिर विवादों में बागेश्वर सरकार, भगवान सहस्त्रबाहु पर की टिप्पणी, हैहयवंशी समाज ने जताई नाराजगी - भगवान सहस्त्रबाहु पर धीरेंद्र शास्त्री की टिप्पणी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18360679-thumbnail-16x9-sehore.jpg)
सीहोर। बागेश्वर सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर वे इसी तरह चर्चा में हैं. पिछले दिनों हैहयवंशी समाज के भगवान सहस्त्रबाहु पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने टिप्पणी की थी. जिसके बाद पूरा हैहयवंशी समाज आक्रोशित हो गया है. गुरुवार को हैहयवंशी समाज के राष्टीय अध्यक्ष राम नारायण ताम्रकार ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान को अमर्यादित बताते हुए कहा कि उन्होंने सहस्त्रबाहु भगवान के बारे में जो भी कहा है, उसके लिए उनको माफी मांगना होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पंडित धीरेंद्र शास्त्री माफी नहीं मांगते हैं तो पूरे देश में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. राम नारायण ताम्रकार ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री सहस्त्रबाहु भगवान के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं. सहस्त्रबाहु भगवान ने रावण को पराजित किया था. 6 माह रावण को बांध कर रखा था.सहस्त्रबाहु भगवान की उत्पत्ति भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र से हुई है. राम नारायण ताम्रकार ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए, उन्हें तत्काल माफी मांगने के लिए कहा है.