पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शिवपुरी SP के घर पहुंचे, करीब 1 घंटा रुकने के साथ किया भोजन, बंगले पर भक्तों की उमड़ी भीड़ - शिवपुरी एसपी हाउस में उमड़ा भक्तों का तांता
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अचानक शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया के निवास पर पहंचे. भक्तों को उनकी खबर मिलते ही महाराज के दर्शन के लिए एसपी के घर के बाहर जमावड़ा लग गया. बता दें कि मंदसौर जिले में अयोजित हनुमंत कथा के समापन के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार की सुबह शिवपुरी पहुंच गए. यहां वे पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया के बंगले पर लगभग 1 घंटे रुके. इस दौरान बाबा ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया. वहीं, जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री एसपी के घर पर थे तब उनकी सिक्योरिटी इतनी टाइट थी की भक्त अच्छे से बाबा से मिल नहीं पाए. इसी वजह से महाराज के दर्शन और आशीर्वाद लेने पहुंचे भक्तों में नाराजगी देखी गई. बता दें कि एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुलाकात अशोकनगर में एक कथा के दौरान हुई थी, जहां उस समय रघुवंश सिंह अशोकनगर में एसपी थे.