OMG 2 Controversy: महाकाल मंदिर के पुजारी ने देखी फिल्म, बोले-जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन - महाकाल पुजारी ने देखी ओएमजी 2
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। एमपी के उज्जैन में स्थापित भगवान महाकाल के हजारों लाखों भक्त हैं. वहीं महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बॉलीवुड फिल्म 'ओ माय गॉड टू' की शूटिंग हुई है. फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने से कई जगह पर इसका विरोध जताया गया. वहीं उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारी और पुजारी महासंघ की तरफ से फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने पर और उसमें अश्लीलता को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा था. वहीं शुक्रवार को पुजारी महासंघ की ओर से फिल्म को लेकर फिल्म कलाकार, निर्देशक, निर्माता को नोटिस जारी कर फिल्म में से महाकाल की शॉट हटाने की बात कही गई है. वहीं फिल्म लगते ही महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और वकीलों ने फिल्में देखी. जहां उन्होंने कहा की "फिल्म में अभी भी कई कमिया हैं, इसको लेकर हमारा विरोध जारी रहेगा.