नोबेल पुरस्कार से सम्मानित नोबेल मैन कैलाश सत्यार्थी का विदिशा दौरा, डॉक्टरों को किया सम्मानित - नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी विदिशा दौरे पर
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। अंतरराष्ट्रीय नोबेल पुरस्कार से सम्मानित नोबेल मैन कैलाश सत्यार्थी शनिवार को विदिशा पहुंचे(nobel winner kailash satyarthi). इस दौरान उन्होंने शहर की विभिन्न सामाजिक शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लेकर सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया. नोबेल मैन कैलाश सत्यार्थी ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना 24 घंटे सेवा देने वाले अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल के डॉक्टरों को भी सम्मानित किया. इस अवसर पर कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि, मेरा विदिशा जो मेरी जन्मस्थली है यहां कोई भूखों को भोजन करा रहा है, तो कोई विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति बांट रहा है. डॉक्टर भी सेवा में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों के बीच आकर हमें ऊर्जा मिलती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST