Niwari Murder News: लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम - गुस्साए परिजनों ने जाम लगाया
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-07-2023/640-480-18926128-thumbnail-16x9-mrdr-aspera.jpg)
निवाड़ी। जिले के पृथ्वीपुर तहसील के बछोड़ डरियन खिरक गांव में पुरानी रंजिश के चलते युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने पृथ्वीपुर पुलिस पर एफआईआर नहीं दर्ज करने करने का आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि पप्पू यादव तेरहवीं के भोज में जा रहा था. तभी बरुआ नाले के पास रास्ते में सोहन यादव, जमुना यादव, विशेष, अभिषेक, सुरेंद्र एवं हल्के यादव ने रोक लिया और उसकी लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल झांसी रेफर कर दिया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में थाना प्रभारी पृथ्वीपुर जगतपाल सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.