Tawa Dam Gate Open: तवाडैम के 5 गेट 5-5 फीट तक खोले गए, नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा 44000 क्यूसेक पानी - narmadapuram latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 24, 2023, 12:23 PM IST
नर्मदापुरम। तवा डैम में लगातार वाटर लेवल बढ़ने की वजह से डैम के गेट खुले हुए हैं. शनिवार से डैम के 13 में से 3 गेट खुले हुए थे. वही आज रविवार को सुबह 2 और गेटों को खोला गया है. तवा परियोजना के एसडीओ एन के सूर्यवंशी ने बताया कि ''शनिवार को बैतूल, सारणी में भारी बारिश के चलते तवा डैम का वाटर बढ़ने से 13 गेटों में 3 गेट 3-3 फीट पर खोले गए थे. डेम में 2 इंच पानी बढ़ जाने से सुबह डैम के 2 और गेट 5-5 फीट पर खोले गए हैं. डेम से करीब 44 हजार क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. सारणी डेम के गेट खोले जाने से नर्मदापुरम जिले के सबसे बड़े डेम का वाटर लेवल बढ़ने से पांचवीं बार डेम के गेट खोले गए हैं. तवाडैम का वाटर लेवल 1166.40 फीट पर है.'' रविवार को डैम खुलने की जानकारी लगने के बाद बड़ी संख्या में लोग पिकनिक और डैम के गेट खुलने का सुंदर नजारे को देखने के लिए तवा डैम पहुंच रहे हैं.