Narmadapuram News: रेलवे के टीआरडी ऑफिस से कबर बिज्जू का रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा, देखें VIDEO - Grave badger rescued
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18003889-thumbnail-4x3-narmada.jpg)
नर्मदापुरम। जिले के इटारसी शहर के 12 बंगला स्थित रेलवे के टीआरडी ऑफिस से एक कबर बिज्जू का रेस्क्यू किया गया. यह कबर बिज्जू ऑफिस के सेल्फ पर रखी फाइल के पीछे छुपा हुआ था. इसे गुरुवार को कड़ी मशक्कत के बाद रोहित यादव और उनके सहयोगी विकास चौरे ने रेस्क्यू किया. सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव ने बताया कि सुबह 9:30 बजे रेलवे के टीआरडी ऑफिस में एक कबर बिज्जू के छुपे होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे और आधे घंटे के बाद इसे रेस्क्यू करने में सफलता हासिल कर ली. रोहित यादव ने बताया कि कबर बिज्जू को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित तवानगर के जंगल में छोड़ दिया गया है.