Astronomical Event 8 दिसंबर की शाम को आकाश में दिखेगा खूबसूरत नजारा, 2 साल बाद मंगल से होगा पृथ्वी का सामना - astronomical event on december 8
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17140879-thumbnail-3x2-img.jpg)
नर्मदापुरम। दो चंद्रमा वाला मंगल ग्रह, दो साल के इंतजार के बाद 8 दिसम्बर (Astronomical Event on December 8 ) को पृथ्वी के पास आ रहा है. लगभग 8 करोड़ किमी से कुछ अधिक दूर रहते हुए मंगल, पृथ्वी और सूर्य तीनों एक कतार में होंगे, पृथ्वी, मंगल और सूर्य के बीच होगी. विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि ''यह खगोलीय घटना मार्स एट अपोजिशन कहलाती है, इस समय मंगल अपेक्षाकृत बड़ा और अधिक चमकीला दिखेगा''. सारिका ने बताया ''शाम 6 बजे के लगभग जब पश्चिम में सूर्य अस्त हो चुका होगा तब पूर्व में लाल ग्रह मंगल उदित होगा, इसके साथ पूर्णिमा का चंद्रमा भी होगा. रात भर आकाश में रहते हुए सुबह लगभग 6 बजे पश्चिम दिशा में मंगल अस्त होगा, इसे खाली आंखों से ही देखा जा सकेगा. मंगल के दो चंद्रमा फोबोस और डीमोस हैं, ये पृथ्वी के चंद्रमा के समान सुंदर नहीं दिखते. मंगल का वातावरण मुख्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड से बना है जिसमें आर्गन और नाईट्रोजन की अल्प मात्रा है, यह वातावरण बहुत पतला है, मंगल सूर्य से चौथा ग्रह है. यहां धूल भरी ठंडी रेगिस्तानी दुनिया है, चंद्रमा का एक साल पृथ्वी के 687 दिनों के बराबर और एक दिन 24 घंटे 37 मिनिट का होता है. 13 अक्टूबर 2020 से दो साल के इंतजार के बाद पास आ रहे मंगल को देखना न भूलें, क्योंकि इसके बाद यह खगोलीय घटना 16 जनवरी 2025 को होगी''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST