मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण - ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण
🎬 Watch Now: Feature Video
टीकमगढ़। जिले के खरगापुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम देरी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत एसडीएम सौरभ मिश्रा एवं तहसीलदार डॉ.अनिल गुप्ता ने लोगों की समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरा चरण के तहत यहां शिविर लगाया गया. लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया गया. शिविर में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ का वितरण किया गया. शिविर में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अफसरों ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं. शिविर में आए ग्रामीणों ने अफसरों को सालों से लंबित समस्याओं को रखा.