Pragya Thakur Sang Song: भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का जुदा अंदाज, स्कूल में बच्चों के साथ गाया 'हम करें राष्ट्र आराधन...' - pragya singh thakur sang song in school
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-07-2023/640-480-19022004-thumbnail-16x9-imga.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 जुलाई से स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत हुई है. इस दौरान जनप्रतिनिधि भी कई स्कूलों में पहुंचे और बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल के कमला नेहरू स्कूल पहुंची और बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया. इस दौरान बच्चों के बीच मौजूद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गुनगुनाया. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बच्चों के साथ ''हम करें राष्ट्र आराधन'' गाना गाया. कक्षाओं में पहुंची प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बच्चों को अखबार पढ़ने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि ''आप सभी को अखबार को जरूर पढ़ना चाहिए, जिससे आपका नॉलेज भी विकसित होगा और आपको यह भी पता चलेगा कि देश दुनिया और प्रदेश व शहर में क्या हो रहा है. कई बार कुछ नेता आकर झूठी झूठी बातें कहते हैं, तो आपको अखबार पढ़ने से उन बातों का पहले से ही ज्ञान होगा और आपको पता होगा कि वह जो बात कह रहे हैं वह सच है या झूठ.''