ETV Bharat / state

आलीशान सदर मंजिल में ठहरेंगे देश के 20 धनकुबेर, तस्वीरें देख नजरबट्टू लगा देंगे - SADAR MANZIL HERITAGE HOTEL

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के बड़े उद्योगपति शिरकत करने जा रहे हैं.

SADAR MANZIL HERITAGE HOTEL
सदर मंजिल, भोपाल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 2:11 PM IST

Updated : Feb 14, 2025, 2:38 PM IST

भोपाल : ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने वाले उद्योगपतियों ने आलीशान होटलों के मुकाबले हेरीटेज होटल सदर मंजिल को पसंद किया है. यह हेरिटेज होटल भोपाल की 126 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत को रेनोवेट करके तैयार किया गया है. अब पहली बार इसमें देश के 20 बड़े उद्योगपति इसमें रुकने जा रहे हैं. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए पर्यटन विभाग ने रजिस्ट्रेशन के साथ उद्योगपतियों को रुकने के लिए होटल्स का ऑप्शन दिया था.

sadar manzil heritage hotel bhopal
महल के तरह रेनोवेट किया गया है सदर मंजिल होटल (Etv Bharat)

इन उद्योगपतियों को इस ऐतिहासिक बिल्डिंग में रुकने के साथ ही भोपाल की संस्कृति और भव्यता से रूबरू होने का मौका मिलेगा. जीआईएस के साथ ही सदर मंजिल हेरीटेज होटल का उद्घाटन भी हो जाएगा.

इसलिए बेहद खास है सदर मंजिल हेरिटेल होटल

भोपाल की ऐतिहासिक इमारत सदर मंजिल का निर्माण 1898 में नवाब शाहजहां बेगम ने कराया था. आजादी के बाद से इस बिल्डिंग का उपयोग शासकीय कामों में लिया जाता रहा है. साल 2017 में सरकार ने इसका रेनोवेशन शुरू कराया था. इस ऐतिहासिक बिल्डिंग के जरिए नवाबी दौर की शान-ओ-शौकत को जीवंत करने के लिए पुराने फोटोग्राफ, इतिहास और नवाबी स्थापत्यकला को बारीकी से समझने वालों की मदद लेकर इसे पुराने स्वरूप में फिर तैयार किया गया है.

Bhopal global investors summit sadar manzil
कुछ ऐसा है सदर मंजिल का इंटीरियर (Etv Bharat)

पुरानी नक्काशी को उकेरने के लिए राजस्थान के कलाकारों की मदद ली गई. रेनोवेशन में करीबन 6 साल का वक्त लगा. वहीं पुराने हॉल में पार्टिशन करके लग्जरी रूम्स तैयार किए गए.

sadar manzil inside photos
बाहर से ऐसा नजर आता है सदर मंजिल हेरिटेज होटल (Etv Bharat)

ये उद्योगपति रुकेंगे सदर मंजिल में

इस लग्जरी होटल में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के सीएमडी मीनेश शाह, नेशनल ट्रेड वेलफेयर बोर्ड के सुनील सिंघई, ओमेगा पॉवर इंफोटेक के एमडी हरिप्रकाश, पेसेफिके आयरन मैन्युफैक्चिरिंग के एमडी सुमित अग्रवाल, रेज पॉवर इंफ्रा के एमडी केतन मेहता, संघवी फूड्स के डायरेक्टर राहुल संघवी, सतीश राज ग्रप के फाउंडर सतीश सानादी, श्री सीमेंट लिमिटेड के नीरज अखोरे, सिद्धायु लाइफ साइंस के डायरेक्टर प्रणव शर्मा, सन फार्मा के ग्लोबल हेड राहुल अवस्थी, सन काइंड इंडिया के डायरेक्टर वीरपाल यादव, विक्रान इंजीनियरिंग के राकेश मारखेड़कर, प्रॉक्टर एंड गैंबल के एमडी कुमार वेंकट सुब्रमण्यम, सन काइंड इंडिया के एमडी हनीष गुप्ता ने इस हेरिटेज होटल में रुकने की इच्छा जताई है. यह सभी इस होटल में तीन दिन तक रूकेंगे.

sadar manzil history
होटल में उद्योगपतियों को होगा शाही अनुभव (Etv Bharat)

आलीशान महल नजर की तरह है सदर मंजिल

हेरिटेज होटल के इंटीरियर पर खास ध्यान दिया गया है. इसमें आधुनिकता और नवाबी दौर के शान-ओ-शौकत दिखाई देती है. इसमें क्वीन सुइट, प्रेसिडेंशियल सुइट के अलावा अलग-अलग तरह के रूम्स हैं. वहीं स्वीमिंग पूल के साथ सेवन स्टार होटल की तरह तमाम आधुनिक सुख-सुविधाएं, डिजिटल लाइब्रेरी और बहुत कुछ मौजूद हैं. सबसे खास बात यह है कि इस हेरिटेज होटल का पूरा संचालन महिलाओं द्वारा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -

भोपाल : ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने वाले उद्योगपतियों ने आलीशान होटलों के मुकाबले हेरीटेज होटल सदर मंजिल को पसंद किया है. यह हेरिटेज होटल भोपाल की 126 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत को रेनोवेट करके तैयार किया गया है. अब पहली बार इसमें देश के 20 बड़े उद्योगपति इसमें रुकने जा रहे हैं. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए पर्यटन विभाग ने रजिस्ट्रेशन के साथ उद्योगपतियों को रुकने के लिए होटल्स का ऑप्शन दिया था.

sadar manzil heritage hotel bhopal
महल के तरह रेनोवेट किया गया है सदर मंजिल होटल (Etv Bharat)

इन उद्योगपतियों को इस ऐतिहासिक बिल्डिंग में रुकने के साथ ही भोपाल की संस्कृति और भव्यता से रूबरू होने का मौका मिलेगा. जीआईएस के साथ ही सदर मंजिल हेरीटेज होटल का उद्घाटन भी हो जाएगा.

इसलिए बेहद खास है सदर मंजिल हेरिटेल होटल

भोपाल की ऐतिहासिक इमारत सदर मंजिल का निर्माण 1898 में नवाब शाहजहां बेगम ने कराया था. आजादी के बाद से इस बिल्डिंग का उपयोग शासकीय कामों में लिया जाता रहा है. साल 2017 में सरकार ने इसका रेनोवेशन शुरू कराया था. इस ऐतिहासिक बिल्डिंग के जरिए नवाबी दौर की शान-ओ-शौकत को जीवंत करने के लिए पुराने फोटोग्राफ, इतिहास और नवाबी स्थापत्यकला को बारीकी से समझने वालों की मदद लेकर इसे पुराने स्वरूप में फिर तैयार किया गया है.

Bhopal global investors summit sadar manzil
कुछ ऐसा है सदर मंजिल का इंटीरियर (Etv Bharat)

पुरानी नक्काशी को उकेरने के लिए राजस्थान के कलाकारों की मदद ली गई. रेनोवेशन में करीबन 6 साल का वक्त लगा. वहीं पुराने हॉल में पार्टिशन करके लग्जरी रूम्स तैयार किए गए.

sadar manzil inside photos
बाहर से ऐसा नजर आता है सदर मंजिल हेरिटेज होटल (Etv Bharat)

ये उद्योगपति रुकेंगे सदर मंजिल में

इस लग्जरी होटल में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के सीएमडी मीनेश शाह, नेशनल ट्रेड वेलफेयर बोर्ड के सुनील सिंघई, ओमेगा पॉवर इंफोटेक के एमडी हरिप्रकाश, पेसेफिके आयरन मैन्युफैक्चिरिंग के एमडी सुमित अग्रवाल, रेज पॉवर इंफ्रा के एमडी केतन मेहता, संघवी फूड्स के डायरेक्टर राहुल संघवी, सतीश राज ग्रप के फाउंडर सतीश सानादी, श्री सीमेंट लिमिटेड के नीरज अखोरे, सिद्धायु लाइफ साइंस के डायरेक्टर प्रणव शर्मा, सन फार्मा के ग्लोबल हेड राहुल अवस्थी, सन काइंड इंडिया के डायरेक्टर वीरपाल यादव, विक्रान इंजीनियरिंग के राकेश मारखेड़कर, प्रॉक्टर एंड गैंबल के एमडी कुमार वेंकट सुब्रमण्यम, सन काइंड इंडिया के एमडी हनीष गुप्ता ने इस हेरिटेज होटल में रुकने की इच्छा जताई है. यह सभी इस होटल में तीन दिन तक रूकेंगे.

sadar manzil history
होटल में उद्योगपतियों को होगा शाही अनुभव (Etv Bharat)

आलीशान महल नजर की तरह है सदर मंजिल

हेरिटेज होटल के इंटीरियर पर खास ध्यान दिया गया है. इसमें आधुनिकता और नवाबी दौर के शान-ओ-शौकत दिखाई देती है. इसमें क्वीन सुइट, प्रेसिडेंशियल सुइट के अलावा अलग-अलग तरह के रूम्स हैं. वहीं स्वीमिंग पूल के साथ सेवन स्टार होटल की तरह तमाम आधुनिक सुख-सुविधाएं, डिजिटल लाइब्रेरी और बहुत कुछ मौजूद हैं. सबसे खास बात यह है कि इस हेरिटेज होटल का पूरा संचालन महिलाओं द्वारा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -

Last Updated : Feb 14, 2025, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.