श्योपुर: रेत माफिया पर शिकंजा कसने के लिए गुरुवार को 3 थानों की पुलिस फोर्स के साथ अफसरों द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस फोर्स की टीम ने बड़ौदा थाना क्षेत्र स्थित पार्वती नदी के बड़ोदिया घाट पर दबिश देकर मौके से 1200 ट्रॉली रेत जब्त कर नष्ट कर दिया है, लेकिन पुलिस के हाथ एक भी माफिया नहीं लगा. पुलिस टीम का दावा है कि अब तक के सबसे बड़े रेत के स्टॉक को जब्त कर नष्ट किया गया है.
लंबे समय से हो रहा था अवैध उत्खनन
कलेक्टर अर्पित वर्मा और पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन को पिछले कुछ दिनों से खबर मिल रही थी कि बड़ौदा थाना क्षेत्र स्थित पार्वती नदी के बड़ोदिया घाट पर अवैध रूप से रेत निकाली जा रही है. इस सूचना पर कलेक्टर और एसपी ने अपने-अपने अमले को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद एसडीओपी बड़ौदा प्रवीण अष्ठाना की अगुवाई में तहसीलदार बड़ौदा कुलदीप दुबे अपनी-अपनी टीम लेकर अचानक पार्वती नदी के किनारे कार्रवाई के लिए पहुंचे. हालांकि, यहां अफसरों को कोई रेत माफिया तो नहीं मिला, लेकिन करीबन 1200 ट्रॉली डंप कर रखी रेत मिली.
तवा नदी का चीरा सीना! सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कॉरिडोर के पास रेत का अवैध खनन, टाइगर्स पर खतरा
मुरैना में पलटी रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, ड्राइवर ने दिखाया हैरतअंगेज कारनामा, देखकर सब दंग
1200 ट्रॉली रेत को किया गया नष्ट
रेत माफिया द्वारा डंप की गई 1200 ट्रॉली रेत को प्रशासन की टीम ने जेसीबी से मिट्टी मिलाकर नष्ट कर दिया है, जिसकी बाजार में कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. इस कार्रवाई से अवैध रेत कारोबार से जुड़े लोगों में हडकंप मच गया है. इस पर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने कहा, "बड़ोदिया घाट में अवैध रेत खनन और भण्डारण की शिकायत प्राप्त हो रही थी. जिसके आधार पर एसडीओपी बड़ौदा प्रवीण अष्ठाना के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई."