सतना: जिले के कोठी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामाल सामने आया है. मृतक के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से सतना अपने ससुराल आया था. जहां उसकी लाश संदिग्ध परिस्थिति में खेत में मिली है. कोठी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पत्नी से हुआ था झगड़ा
कोठी थाना अंतर्गत उजरौधा गांव में ससुराल आए ओमप्रकाश अहिरवार (35) की जहरीली पदार्थ के सेवन से मौत हो गई है. मृतक बीते दिनों पत्नी से मिलने ससुराल आया था. मृतक ओमप्रकाश अहिरवार के छोटे भाई जयप्रकाश अहिरवार ने आरोप लगाते हुए कहा, " भईया और भाभी में कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था, जिसके बाद भाभी अपने मइके चली गई थी. हालांकि, बीते दिनों भाभी ने भैया को कॉल करके अपने घर मिलने को बुलाया. वहां उनके सास, ससूर और साला ने हत्या कर खेत में फेंक दिया. मुझे जानकारी उनकी मृत्यु के बाद मिली है. उनकी 3 लड़की और 1 लड़का है."
- इंदौर में 24 घंटे में दो मर्डर, बहन को छेड़ा तो युवक को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला
- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर मचा बवाल, जीतू पटवारी ने कहा- प्रदेश में जंगलराज
हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाह ने कहा, " कोठी थाना क्षेत्र के उजरौधा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करके पीएम पंचनामा कार्रवाई की है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि किन परिस्थितियों में मौत हुई है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा मामले पर कार्रवाई की जाएगी."