MP Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मंडला से भरी चुनावी हुंकार, कई नेताओं ने थामा दामन - एमपी विधानसभा चुनाव 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 3, 2023, 9:29 PM IST
मंडला। जैसे-जैसे एमपी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं सभी राजनैतिक पार्टियां अपना-अपना वर्चस्व दिखाने मे जुट गई हैं. आज नर्मदा नगरी मंडला से गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपना दम दिखाया, जिसमें हजारों की संख्या मे गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के कार्यकर्त्ता शामिल हुए. ऐसी एतहासिक जन सभा को देखकर दूसरी राजनैतिक पार्टियों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम ने बताया कि "ये जो विशाल जन सभा दिखाई दे रही है, ये पैसे देकर बुलाई गई भीड़ नहीं है. ये बो लोग हैं, जो शोषित और वंचित लोग हैं, जो भ्रस्ट सरकार से सताए हुए लोग हैं, जो हमारी पार्टी से बहुत उम्मीद लगाए हुए हैं. एक गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी ही है, जो इनके हक और अधिकार के लिए हमेशा इन लोगों के साथ दिन-रात खड़ी है. गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी में सभी वर्ग, समाज के लोग जुड़ते जा रहे हैं, इसी के चलते आज गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कुछ समक्ष सैकड़ों कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं गोंडवाना का दामन थामा. हमारी पार्टी दिनों दिन मजबूत होती जा रही है और ये सभी समाज और वर्ग के लोगों का आशीर्वाद है, जो आज विशाल जन समूह में दिखाई दे रही है."