गुना बस हादसे के बाद एक्शन में पुलिस, क्षमता से अधिक सवारियों से भरी निजी बस जब्त - एक्शन में एमपी पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-12-2023/640-480-20398169-thumbnail-16x9-gwa.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 31, 2023, 4:30 PM IST
ग्वालियर। गुना के आरोन से एक पब्लिक स्कूल की बस ओवरलोड होने पर परिवहन विभाग और पुलिस ने जब्त कर ली. यह बस आरोन से स्कूली बच्चों को लेकर जम्मू के वैष्णो देवी जा रही थी. इस कार्रवाई में बस में सवार छोटे बच्चे परेशान हो गए. हाड़ कंपाने वाली ठंड में रात को बच्चों को कोई रुकने की जगह नहीं मिली. रात के वक्त जब कलेक्टर को मामले की जानकारी लगी, तो वह खुद मौके पर पहुंच गए. उन्होंने स्कूल बस में सवार बच्चों को रहने और खाने का इंतजाम कराया. इस 32 सीटर बस में क्षमता से अधिक सवारियां थी. बच्चों सहित 57 लोग इस बस में सवार होकर जम्मू वैष्णो देवी के लिए यात्रा कर रहे थे. उन्हें ग्वालियर के पुरानी छावनी चेकिंग पॉइंट पर परिवहन विभाग और पुरानी छावनी थाना पुलिस के जवानों ने रोक लिया था. बस ऑपरेटर और स्कूल का प्रबंधन लगातार बस को छुड़वाने के लिए प्रयास करता रहा, लेकिन गुना की घटना और उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद स्थानीय अधिकारियों ने सख्ती बरती, ऐसे में बस में सवार आरोन पब्लिक स्कूल के बच्चे परेशान हो गए. इन्हें प्रशासन ने खाने पीने और रहने की व्यवस्था कराई.