MP Panna Road Accident: पुलिया से टकराई बाइक, खाई में गिरने से दो युवकों की मौके पर मौत - खाई में गिरने सेमौके पर मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। जिले के ग्राम बेलडावर के पास पुलिया से टकरा कर खाई में गिरने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. तेज आंधी के कारण ये हादसा हुआ. बुधवार की देर शाम टिकुरी निवासी प्रवीण आदिवासी उम्र 17 वर्ष, समेश आदिवासी उम्र 16 वर्ष मोटरसाइकिल में सवार होकर पवई की ओर आ रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी चलने के कारण बेल टावर के पास पुलिया से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे दोनों खाई में जा गिरे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना की पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि किसी राहगीर ने उन्हें फोन करके हादसे की सूचना दी. वहीं, हादसे के बाद पीड़ित परिजनों की हालत खराब है.