भोपाल में चयनित शिक्षक अभ्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, पहले बीजेपी कार्यालय का घेराव, फिर DPI के बाहर की नारेबाजी - एमपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। चुनावी साल में सरकार हर वर्ग को साधने में जुटी हुई है. लेकिन अपनी मांगों को लेकर चयनित शिक्षक 5 जून से डीपीआई के बाहर भूख हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन किसी ने इनकी सुध नहीं ली. आज सैकड़ों की संख्या में चयनित शिक्षक प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंच गए. जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने की जिद्द पर अड़े रहे. चयनित शिक्षकों का कहना है कि 26% भर्ती की जाए. शिक्षकों का कहना है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन होगा. चयनित शिक्षक संघ के पदाधिकारी राजाराम राजपाले का कहना था कि "बहुत पहले समय से चयनित हो गए हैं. बावजूद इसके इनको ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही. ऐसे में इनके परिवार के सामने भी रोजी-रोटी का संकट आ गया है. चुनावी साल में अगर सरकार ने उनकी सुध नहीं ली. इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना होगा."