ग्वालियर पहुंचे भीम आर्मी चीफ का ऐलान, पूरी ताकत के साथ पार्टी लड़ेगी MP का चुनाव

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 20, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ग्वालियर। अगले साल मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में अनुसूचित जाति और जनजाति के वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. वहीं अब भीम आर्मी ने भी प्रदेश में चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर इनकी चिंता बढ़ा दी है. भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद आज ग्वालियर पहुंचे ( bhim army chief visit gwalior). इसकी सूचना मिलते ही बड़े संख्या में भीम आर्मी के समर्थक रेलवे स्टेशन उनका स्वागत करने पहुंचे. वे यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भीम आर्मी पूरी मजबूती के साथ संगठन खड़ा करके भागीदारी करेगी और बहुजन समाज के मुद्दों को विधानसभा चुनाव में उठाएगी ( chandrashekhar azad contest mp assembly elections 2023). वहीं फिल्म पठान के विवाद पर कहा कि यह सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए मुद्दा खड़ा किया गया है. बहुजन समाज को इन मुद्दों से कोई फर्क नहीं पड़ता है (bhim army chief statement on pathan film). समाज का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के मुद्दे खड़े किए जाते हैं, जिनका समाज से कोई सरोकार नहीं है. भीम आर्मी इस तरह के मुद्दों पर कोई स्टैंड नहीं लेती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.