जहां होना है खेलो इंडिया का आयोजन, वहीं खुदी पड़ी हैं सड़कें, प्रशासन की उड़ी नींद
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। खेलो इंडिया(khelo india) के तहत ग्वालियर में बड़े आयोजन होना है, यह आयोजन 30 जनवरी से शुरू होगा ( khelo india in gwalior). टीम और दर्शकों की आवाजाही उससे पहले ही शुरू हो जाएगी, लेकिन प्रशासन की नींद उड़ी हुई है (gwalior officials upset due to bad condition roads) और इसकी वजह है सड़कें...दरअसल इसका आयोजन राज्य महिला हॉकी अकादमी परिसर में होना है. जबकि इसके आसपास की सारी सड़कें खुदी पड़ी हैं, इन्हें स्मार्ट सिटी बना रही है और एक साल से यह खुदी पड़ी है. अब खेलो इंडिया का शेड्यूल आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं. अब कमिश्नर से लेकर कलेक्टर तक इन गड्ढों में घूमते फिर रहे है और कोशिश कर रहे हैं कि यह सड़क 15 जनवरी के पहले बन जाए नहीं तो कम से कम चलने लायक तो हो जाये. बीते दो माह से ग्वालियर शहर की सड़कें चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष खराब सड़क के कारण सरकार को घेरता ही रहा है. इस वर्ष हुए ग्वालियर नगर निगम चुनावों में खराब सड़कों का मुद्दा ही छाया रहा. यह इतना हावी रहा कि 57 वर्ष बाद बीजेपी अपना मेयर का पद गंवा बैठी, लेकिन विपक्ष ही नहीं खराब सड़कों से सत्ता पक्ष तक हलकान हो गया. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खराब सडकों का निर्माण धीमी गति से होने से नाराज होकर जूते चप्पल छोड़ने तक की घोषणा कर दी. यह खबर देश की मीडिया में खूब चर्चित हुई लेकिन सड़कों की दशा नहीं सुधरी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST