MP में 7वें जल महोत्सव का शुभारंभ, पर्यटक एडवेंचर स्पोर्ट्स का ले सकेंगे मजा
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। मध्यप्रदेश के हनुवंतिया टापू पर दो महीने तक चलने वाले 7वें जल महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं खंडवा जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने इसकी शुरूआत की. रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बीच जल महोत्सव की शुरुआत हुई. जल महोत्सव 29 जनवरी 2023 तक चलेगा. यहां आने वाले पर्यटकों के लिए टेंट को आकर्षक रूप से सजाया गया है. वॉटर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. हर साल मध्यप्रदेश का टूरिज्म विभाग हनुवंतिया टापू पर जल महोत्सव का आयोजन करता है. यहां लोगों को एडवेंचर स्पोटर्स् के साथ ही मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक और पारंपरिक खूबसूरती का अहसास होता है (adventure sports in jal mahotsav). वॉटर स्पोट्स से लेकर क्रुज, हाउस बोट, बनाना राइड, स्पीड बोट के एंडवेंचर का आनंद पर्यटक ले सकेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST