गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, बोले- न्यायालय के निर्णय का सम्मान करें कांग्रेसी - Narottam Mishra On Rahul Gandhi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18075766-thumbnail-16x9-imsss.jpg)
भोपाल। राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त होने का विवाद अब नया रंग लेता जा रहा है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "न्यायालय का सम्मान करना यह कांग्रेस का स्वभाव नहीं है. अब यह एक प्रोपेगेंडा और विषयान्तर करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस यदि कोई केस हार जाती है, तो वह न्यायपालिका पर सवाल उठाती है. यदि चुनाव हार जाएंगे तो ईवीएम पर सवाल उठाएंगे. ये सेना पर सवाल उठाते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं. खुद टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं और सीताराम पर सवाल उठाते हैं. यह हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं. यही कारण है कि 7 बार अलग-अलग मामलों में राहुल गांधी जमानत पर हैं. 3 बार कोर्ट से माफी मांग चुके हैं."