राज्यपाल मंगुभाई पटेल पहुंचे देवास, स्व सहायता समूह की महिलाओं से किया संवाद, हितग्राही के घर किया भोजन - देवास में एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शनिवार को बागली तहसील के ग्राम बरझाई में स्व सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीणों से जनसंवाद किया. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की अपने जीवन में अच्छी नीति होनी चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को व्यवसनों से दूर रहना चाहिए. उन्होंने ग्रामीण महिलाओं और पुरूषों से कहा कि, वे अपने बच्चों को खूब पढ़ाएं. शिक्षित होने से परिवार समृद्ध बनता है. नशे की लत से व्यक्ति की बुद्धि क्षीण होती है और परिवार में बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ग्राम बरझाई की जय मां संतोषी स्व सहायता समूह की सदस्य मेढा से संवाद करते हुए समूह के लाभ हानि के बारे में जानकारी प्राप्त की. मंगुभाई पटेल देवास के पुंजापुरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पीएम आवास के हितग्राही को गृह प्रवेश करवाया, इसके साथ हितग्राही के घर भोजन भी किया. mp governor mangubhai patel in dewas, mangubhai patel talk with self help groups women
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST