MP Dewas: डीपी प्लांट में लगी भीषण आग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद बुझी
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। मंगलवार देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम मेंढकी रोड़ पर कलश गार्डन के आगे डीपी(ट्रांसफार्मर) प्लांट में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. देखते ही देखते आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया और पूरा प्लांट धू-धूकर जलने लगा. ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया. थोडी ही देर में नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम और सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. नगर निगम की 4 फायर ब्रिगेड, 3 पानी के टैंकर्स, किसानों की 3 ट्यूबवेल के पानी से करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पाया जा सका. ग्रामीणों के अनुसार किसान ने अपने घर में डीपी(ट्रांसफार्मर) प्लांट को किराए से दे रखा है. जहा भरी मात्रा में डीपी ट्रांसफार्मर रखे हुए थे और भारी मात्रा में ही डीजल भी था. जिसके कारण आग बुझाने में काफी समय लग गया. घर की दूसरी मंजिल पर आग लगने के दौरान परिवार के 8 सदस्य सो रहे थे, जिन्हे ग्रामीणों ने सूझबूझ से घर के बाहर निकाला. चारों तरफ किसानों की गेहूं की खड़ी फसल खेतों में थी. अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता था.