MP Board Exam: परीक्षार्थियों को नकल कराने वालों पर पुलिस ने लगाई लगाम, सड़क पर उतर स्टूडेंट्स ने किया चक्काजाम - एमपी बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स कर रहे नकलट
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं इन दिनों चल रही है. ऐसे में परीक्षा केंद्रों में उड़नदस्ता दल के द्वारा नकलचियों पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है. कई केंद्रों में छात्र-छात्राएं नकल करते पकड़े भी जा रहे हैं. कुछ इसी प्रकार का मामला जिले के सिमरिया के परीक्षा केंद्र से सामने आया. यहां नकल करते पकड़े जाने पर तहसीलदार ने 2 छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. इसके विरोध में रविवार के दिन स्टूडेंट्स ने सिमरिया थाने के सामने बीच सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रकरण वापस लेने के लिए भी कहा है. पुलिस की समझाइश के बाद छात्र छात्राओं ने हंगामा शांत किया.