मुरैना जिला अस्पताल बना अखाड़ा, एंबुलेंस चालकों और डॉक्टर्स के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो आया सामने - मुरैना जिला अस्पताल में मारपीट का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। बीती देर रात जिला अस्पताल प्रांगण में एंबुलेंस संचालकों और डॉक्टर्स सहित स्टाफ के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हुई. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं, इस झड़प की सूचना मिलते ही कई वरिष्ठ डॉक्टर्स मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस और वरिष्ठ डॉक्टर्स ने मामला शांत कराया. इसके बाद डॉक्टर अतुल यादव ने सिटी कोतवाली थाने पहुंच 5 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं, इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता का कहना है कि थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. वहीं, CMHO डॉ. राकेश शर्मा का कहना है कि जिला अस्पताल की देखरेख का जिम्मा RMO और सिविल सर्जन पर होता है. उन्होंने कहा कि ऐसा सुनने में आया है कि कुछ चिकित्सकों के नर्सिंग होम संचालित हैं. इसको लेकर 3 नर्सिंग होम संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है, जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उनके नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा सकता है. वहीं, पुलिस ने गाली-गलौज, मारपीट कर धमकी दिए जाने को लेकर 5 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है.