Morena Crime News: एमपी विधानसभा चुनाव 2023 से पहले अवैध हथियार तस्करों की गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार - मुरैना क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। एमपी विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में तस्करों का खुलासा कर ASP अरविन्द ठाकुर ने बताया कि "सिटी कोतवाली और स्टेशन रोड थाना पुलिस ने सायबर सेल की मदद से दो अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई कर आधा दर्जन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने 32 बोर की दो पिस्टल, 315 बोर की दो अदिया, 315 बोर के 13 कट्टे और 12 बोर का एक कट्टा सहित कुल 18 हथियार सहित 17 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए तस्करों में कुछ स्थानीय लोग भी बताए गए हैं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है."