मंदसौर में सरपंच ने किया गरीब बेटियों का कन्यादान, वित्त मंत्री ने की मदद - राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की तर्ज पर एक सरपंच ने कई कन्याओं का विवाह करवाया है. मल्हारगढ़ विधानसभा के गांव धुंधडका में सरपंच ने सोमवार को एक अनूठा सामूहिक विवाह का आयोजन कर दिखाया है. यहां के सरपंच ने गांव और आसपास के इलाके की गरीब बेटियों के हाथ पीले कर दिए. इस अनूठी मुहिम में आसपास के लोग भी जुड़ गए. सोमवार को एक साथ 32 जोड़ों का विवाह सरपंच ने करवाया है(Mandsaur sarpanch arrange daughters marriage). पंचायत के खर्च से हुए इस अनूठे आयोजन में प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी पहुंचे, और उन्होंने पंचायत का हाथ बढ़ाते हुए सरकारी फंड से 11 हजार रुपए कन्यादान में दिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST
TAGGED:
madhya pradesh news in hindi