कबड्डी खेलने मैदान में उतरे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, खिलाड़ियों ने टांग पकड़कर किया आउट - कबड्डी खेलने मैदान में उतरे जगदीश देवड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। सांसद खेल महोत्सव आयोजन के दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कबड्डी खेल के आयोजन का शुभारंभ किया. इसी दौरान कबड्डी प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों के बीच वे अपने आप को नहीं रोक पाए और स्वयं भी खेल मैदान में उतर गए. जैसे ही वह प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों के पास पहुंचे तो जूनियर खिलाड़ी ने उनकी टांग पकड़ कर उन्हें तत्काल आउट कर दिया. इसके बाद भी वे खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते नजर आए. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ''हार और जीत तो जीवन का एक अंग है, लेकिन स्वस्थ रहने के लिए खेलों को सदैव अपने जीवन में बनाए रखना चाहिए.'' महोत्सव के दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रही सरकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि ''प्रदेश और केंद्र की सरकार खेलों के प्रति भी काफी गंभीर है. लिहाजा दोनों ही सरकारों ने खेल के लिए एक बड़े बजट का प्रावधान भी किया है.'' एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि ''मध्य प्रदेश की सरकार ने युवाओं के स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए हर गांव में एक खेल मैदान बनाने की भी योजना रखी है.''