मंडला में ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बुलेट के साइलेंसर को बीच सड़क बुलडोजर से किया नष्ट - seized silencer of bullet
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। शहर में यातायात पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस ने तेज आवाज करने वाले बुलेट के जब्त साइलेंसर को चौराहे पर बुलडोजर से नष्ट कराया. कुछ दिन से शहर की सड़कों पर फर्राटे से दौड़ लगाती और तेज आवाज बुलट से राहगीर परेशान थे, जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बुलेट चालकों को पकड़ा और उनके साइलेंसर को जब्त किया था. यातायात पुलिस ने बताया कि "बुलेट में लगे अमानक और अवैध साइलेंसर आमजन को परेशान करते हैं. जिससे ध्वनि प्रदूषण एवं राहगीरों को परेशानी होती है. ऐसे वाहन चालकों को चिह्नित कर यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी. उनके साइलेंसर को जब्त कर भारी चालान बनाया जाएगा.