मंडला और नैनपुर के बीच तीसरी रेल सेवा शुरू, मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन की रवाना
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। मंडला और नैनपुर के बीच एक और रेल सेवा शुरू हो गई. केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर मंडला स्टेशन से रवाना किया. इस ट्रेन के चालू होने से मंडला और नैनपुर के बीच यह तीसरी ट्रेन शुरू हो गई है. आमान परिवर्तन के बाद अभी मंडला से केवल नैनपुर होते हुए जबलपुर के लिए ही यात्रियों को ट्रेन सुविधा सुलभ हो सकी है. मंडला के लोग मंडला-नागपुर, मंडला-बालाघाट, मंडला-भोपाल-नई दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन की मांग कर रहे हैं. केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि अभी नई ट्रेन नैनपुर के लिए शुरू की गई है. भविष्य में लोगों की जरूरतों को देखते हुए अन्य ट्रेन चलाने के लिए भी रेल मंत्रालय से आग्रह किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ''नैनपुर रेलवे स्टेशन से अभी 18 गाड़ियां होकर गुजर रही है. अमृत योजन के अंतर्गत मंडला और नैनपुर रेलवे स्टेशन का सौन्द्रीयकरण भी किया जा रहा है.''