Mandla News: कान्हा के बफर जोन में मां संग शवकों की अटखेलियां, सिंगापुर से आई पर्यटक ने कैमरे में कैद किया नजारा - सिंगापुर से आई पर्यटक ने देखे बाघ
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। कान्हा नेशनल पार्क में सिंगापुर की पर्यटक अन्ना मारिया मार्शल पहली बार भारत आई हैं. पार्क भ्रमण के दौरान उन्होंने कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन का भ्रमण किया. बटवार तिराहे पर उन्होंने मगरनाला के पास फीमेल टाइगर को अपने कैमरे में कैद किया. इस दौरान बाघिन और शावक अठखेलियां करते नजर आए. मार्शल ने बताया कि "वह पहली बार भारत आई हैं और कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बाघ को अपने कैमरे में कैद किया. यह पहला अवसर था जब उन्होंने लाइव टाइगर अपनी आंखों से देखा." कान्हा भ्रमण के दौरान उन्होंने बायसन, हिरण सहित अन्य वन्यजीवों को भी देखा. वह कान्हा की खूबसूरती और वन्य प्राणियों को देख मंत्रमुग्ध हो गई.