मंडला में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन, फूंका पुतला - राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कांग्रेस के मंडला मुख्यालय नेहरू स्मारक के बाहर प्रदर्शन कर पुतला जलाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पीएफआई से हिंदू संगठनों की तुलना कर कांग्रेस का असली चेहरा बेनकाब हो गया है. विहिप कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के घेराव का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रोक लिया. विहिप के जिलाध्यक्ष विभोर अग्रवाल ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. हिंदू संगठन राष्ट्रवादी हैं और इतिहास हो या वर्तमान, कार्यकर्ताओं ने कभी भी राष्ट्र व समाज के खिलाफ काम नहीं किया. वहीं, पीएफआई सांप्रदायिक संगठन और आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश भर में अपनी करनी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.