Kanha Tiger Reserve: तेंदुए के नन्हे शावकों की सड़क पर अटखेलियां, रात का ये दृश्य हुआ वायरल...देखें वीडियो - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 4, 2023, 4:40 PM IST
|Updated : Oct 4, 2023, 5:00 PM IST
Kanha National Park: मध्य प्रदेश के मंडला और बालाघाट जिले तक फैला विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क हमेशा ही अनोखे नजारों के लिए मशहूर रहा है. यहां अकसर टाइगर और तेंदुए के कुनबों का दुर्लभ दर्शन रात के राहगीरों को करने को मिल जाता है. ये राहगीर व पर्यटक इन नजारों को अपने कैमरे में कैद करना नहीं भूलते. ताजा वीडियो जो सामने आया है, वो तेंदुए के तीन कब्स का है, जो रात में कान्हा नेशनल पार्क के बफर जोन के जहांगढ़ी क्षेत्र के पास अटखेलियां करते दिख रहे हैं. वे शायद सड़क पर अपनी मां का इंतजार कर रहे हैं. मन को गुदगुदाने का ये वीडियो आप भी देखिए...