Congress Campaign: कांग्रेस ने निकाला विशाल मशाल जलूस, कहा-विपक्षी पार्टियों का गला घोंट रही BJP - कांग्रेस का लोकतंत्र बचाओ अभियान
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। जिले के अंजनिया में कांग्रेस ने 'लोकतंत्र बचाओ अभियान' के तहत अंजनिया बस स्टेण्ड पर नुकक्ड सभा का आयोजन किया गया और एक किलोमीटर तक मशाल जलूस निकला. जिसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा के समक्ष सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा. विधायक ने कहा ''भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. भाजपा द्वारा दमन कारी नीति के तहत विपक्षी पार्टियों का गला घोटा जा रहा है.'' उन्होंने बताया कि ''हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबरा कर भाजपा सरकार ने षडयंत्र रच कर राहुल गांधी की सांसद की सदस्ता को समाप्त कर दिया.'' कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने कहा कि ''आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश मे कांग्रेस पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.''